मुठभेड़ः वाहनों का शीशा तोड़कर लैपटाप व अन्य सामान चुराने वाला आरोपी पुलिस की गोली घायल, दो गिरफ्तार
इसी तरह के चार अन्य आरोपियों को दिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के कई लैपटाप व अन्य सामान बरामद किए थे, महिला आरोपी की तलाश में है पुलिस
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना थाना बीटा-2 पुलिस की पुलिस और गाडियों का शीशा तोड़कर लेपटॉप चोरी करने के आरोपी की मंगलवार की रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक कथित चोर घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए भर्ती कराया है। उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कहां हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि कथित लैपटाप चोरों और पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ सिग्मा 3 के पीछे सर्विस रोड पर हुई। वे मोटर साइकिल से जा रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसने भी फायर किया। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस घायल और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें मिथुन उर्फ मृत्युंजय कुमार निवासी सी 16 ओमिक्रान प्रथम लाल बिल्डिंग थाना दादरी गौतमबुद्धनगर और विशाल उर्फ मोनू निवासी ऐच्छर गौतमबुद्धनगर बताए गए हैं। इनमें मुठभेड के दौरान मिथुन उर्फ मृत्युंजय कुमार पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।
एक दर्जन से अधिक लैपटाप व वाहन चुराए
पुलिस ने बताया कि घायल मिथुन उर्फ मृत्युंजय को पुलिस हिरासत में इलाज क लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज अभी जारी है। पुलिस ने दोनों को शातिर चोर बताया है। पुलिस का कहना है कि वे गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप आदि कीमती सामान चुरा लेते थे। यही नहीं वे मोटर साइकिल व अन्य वाहनों की भी करते थे। पूछताछ में दोनों ने एक दर्जन से अधिक लैपटॉप और मोटर साइकिल चुराना कुबूले हैं। पुलिस इनके अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत जारी जुटा रही है।
दिन में पकड़े गए थे चार ऐसे ही आरोपी
नोएडा पुलिस ने दिन में ऐसे ही लैपटाप व अन्य कीमती सामानों को चुराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। वे ठक-ठक गिरोह के बदमाश थे। इनमें से एक महिला आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
क्या हुआ आरोपियों के पास बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से और उनकी निशादेही पर एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की स्पलैंडर मोटर साइकिल, दो चोरी किए हुए लैपटाप, दो तमं,चे दो कारतूस और दो कारतूस के खोखे बरामद किए हैं।