रणनीतिः बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कसी
प्रशानिक व बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति, अधिकारियों व संबंधित कर्मचारियों को दिए कई निर्देश
ग्रेटर नोएडा। बिजली कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी आंदोलन से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार और 72 घंटे के सांकेतिक हड़ताल से निपटने के लिए प्रशासनिक व बिजली अधिकारियों के साथ बैठककर उन्हें कई निर्देश दिए।
आज कार्य बहिष्कार, 17 से तीन दिन हड़ताल
अपने प्रदेश संगठन के आह्वान पर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी बिजली कर्मचारी आंदोलन में शामिल हो गए हैं। वे आज बुधवार को 15 मार्च को कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। वे 17 मार्च से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।
जिलाधिकारी ने ली बैठक
बिजली कर्मचारियों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशासनिक व बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में बिजली कर्मचारियों के आंदोलन से जिले में बिजली की सप्लाई और आने वाली अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिला औद्योगिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसीलिए विद्युत कर्मियों के कार्य बहिष्कार एवं सांकेतिक हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए बिजली विभाग तैयारी कर ले। बिजली विभाग के अधिकारी अपनी समुचित व्यवस्थाएं कर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें।
बिजली कार्यालयों पर तैनात हो पुलिस
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील विद्युत उपकेंद्र पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगवा लें। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील विद्युत उपकेंद्र पर अतिरिक्त विद्युत कर्मियों की समुचित व्यवस्था भी हो जिससे जरूरत पड़ने पर उनका सहयोग लिया जा सके।
आउटसोर्सिंग कर्मियों के नेताओं पर रखें निगाह
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन आउटसोर्सिंग कंपनियों के विद्युत कर्मी आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे हैं उन कंपनियों के निदेशको के साथ वार्ता करें। वे आउटसोर्स कर्मियों की सूची लें और आउटसोर्सिंग कर्मियों के नेताओं को चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान रखें। आउटसोर्सिंग कंपनियों के निदेशकों से बातचीत कर सुनिश्चित करें कि सांकेतिक हड़ताल के दौरान वह जिले में ही प्रवास करें ताकि जिले की विद्युत आपूर्ति सांकेतिक हड़ताल के दौरान प्रभावित न हो।
कंट्रोल रूम करें स्थापित
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित करें। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नामित करें और कंट्रोल रूम में भी विद्युत कर्मियों को तैनात करें। इससे जरूरत पड़ने पर उनसे कार्य लिया जा सकेगा।
पुलिस तैनाती में सहयोग दे पुलिस
जिलाधिकारी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले के संवेदनशील विद्युत उपकेंद्र की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करें और अन्य जरूरी व्यवनस्था भी करें। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था हो।
आईटीआई के प्रिसिंपल को निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक में राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि वे अपने संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि आवश्यकता पर उनका सहयोग लिया जा सके। जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ऐसे युवकों को चिन्हित कर सूची बनाएं जो विद्युत कार्य से संबंधित जानकारी रखते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे विद्युत संघ के पदाधिकारियों के साथ निरंतर संवाद करें, ताकि जिले में हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति पर कोई प्रभाव न पड़े।
मेट्रो आदि प्रभावित न हो
उन्होंने विद्युत अधिकारों से कहा कि वे जिले के संवेदनशील प्रतिष्ठानों जैसे अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, मेट्रो आदि में हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति प्रभावित न होने दें। इसके व्यवस्था पहले से ही कर लें।
ये अधिकारी थे बैठक में शामिल
बैठक में डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, विद्युत विभाग से मुख्य अभियंता राजीव मोहन, जिला सेवायोजन अधिकारी संग प्रिय आनंद, आईटीआई व पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य तथा विद्युत विभाग व एनपीसीएल के अधिकारी व संबंधित कर्मचारी शामिल थे।