अब उत्तर प्रदेश के उत्पादों को ट्रेड कम्युनिटी में मिलेगी अलग पहचान
ट्रेड शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर का उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों ने किया शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा : इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर का आयोजन किया गया, जिसमें औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी तथा एमएसएमई खादी व ग्रामोद्योग एवं वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने ट्रेड शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर का शुभारंभ करते हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लोगो एवं निर्धारित तिथियों का संयुक्त रूप से अनावरण किया।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्पादों को ट्रेड कम्युनिटी में एक अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उत्पादों की इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच को बढ़ाए जाने की दिशा में मुख्यमंत्री जी की ऐतिहासिक पहल है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश के निर्यातकों, उद्यमियों, हस्तशिल्पयों के लिए होगा वरदान सिद्ध होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का निर्माण करने एवं प्रदेश के उत्पादों की इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से अब उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का 21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री करेंगे।
मंत्री नंदगोपाल नंदी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा को पूर्ण करने में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन प्रतिवर्ष करना एक ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा और प्रतिवर्ष यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन होने से प्रदेश के उत्पादों को नेशनल एवं इंटरनेशनल मार्केट में भी अलग पहचान मिलेगी, जिसका उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर निवेश किया जाए, उत्तर प्रदेश सरकार आपको भरपूर सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश के सचिव प्रांजल यादव, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, चेयरमैन एक्सपो मार्ट राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।