ऑनलाइन ठगी : महिला को ऑनलाइन लोन लेना पड़ा महंगा ,अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे जालसाज
गाजियाबाद : गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला को ऑनलाइन ऐप से लोन लेना भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने महिला का मोबाइल हैक करके महिला के फोटो हासिल कर उन्हें अश्लील बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने लगे।
महिला ने बताया की उन्होंने ऑनलाइन लोन ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड किया था। महिला ने ऐप का नाम (Quick loan) बताया है। उन्होंने ऐप से 5 हजार का लोन लिया और यह पैसे उन्हें उनके अकाउंट में आ गये। उसके बाद ऐप संचालित करने वाले लोगों ने उनका फ़ोन हैक कर उनके फोटोज, कांटेक्ट लिस्ट और दस्तावेज़ अपने सिस्टम में हासिल कर लिए। अपराधियों ने महिला की फोटोज अश्लील तरह से एडिट करके महिला को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे की मांग करने लगे। आरोपियों ने महिला की अश्लील फोटो उनके पति को भेज कर उनको भी ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगे। जालसाज पैसे न देने पर फोटोज को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी भी देने लगे।
महिला ने घटना की शिकायत कविनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया की साइबर सुरक्षा कर्मी आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश कर रहे है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को कब्जे में ले लेगी।