इनामीः शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा, दस हजार रुपये का था इनाम
गिरोह के अन्य पहले बंद मकान की रेकी बनाते टारगेट फिर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने 18 व 19 मार्च की रात में एक से कथित शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस उसे काफी दिनों से ढूंढ़ रही थी। वह चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया गया है।
कौन है कथित शातिर चोर
पकड़े गए कथित शातिर चोर की पहचान साजिद खान निवासी ग्राम बीघापुर थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने होंण्डा चौक के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साजिद खान शातिर किस्म का चोर है। वह चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। गिरोह का सरगना अनुज कुमार निवासी नगला जयलाल थाना मुहमदाबाद जिला फर्रूखाबाद है। अनूप कुमार निवासी नंगला जयलाल थाना मुहमदाबाद जिला फर्रूखाबाद वर्तमान पता पुत्तन का मकान बेगमपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर और साजिद गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। वे पहले बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। फिर उसी मकान में चोरी को अंजाम देते थे। इस गिरोह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं।
एक साल से फरार था साजिश
पुलिस ने बताया कि गिरोह पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2022 में गैंगस्टर का केस दर्ज कराया गया था और गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी गई थी। साजिद भी तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
दो सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरोह का सरगना अनुज कुमार और सदस्य अनूप कुमार को पहले ही अवैध हथियारों के साथ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।