×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

कोरोनाः लोगों के असावधान होते ही गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज

लोगों की असावधानी से तीन साल पहले की स्थिति फिर उत्पन्न होने की आशंका, बिना फेस मास्क लगाए घूम-फिर रहे लोग

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। यहां जिला मुख्यालय पर पिछले 24 घंटों के दौरान सात नए लोगों के कोरोना से ग्रसित होने पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 28 लोग कोरोना से ग्रस्त हो चुके हैं। उनका इलाज जारी है। सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना के संकट को और अधिक गहराने की आशंका उत्पन्न हो गई है। स्वास्थ्य विभाग  ने लोगों को फिर से कोरोना काल की सावधानियां बरतने और मास्क के उपयोग की अपील की है।

 

 

स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

गौतमबुद्ध गर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते देखकर जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच में तेजी लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इनमें आरटीपीसीआर RTPCR और एंटीजन टेस्ट दोनों शामिल हैं। नए मरीजों को भर्ती करने में अब सतर्कता बरती जाने लगी है। मरीज को भर्ती करने के लिए पहले यह सुनिश्चित कर लिया जा रहा है कि मरीज या उसके तीमारदार में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं।

लोग बरतने लगे असावधानी

तीन साल पहले जो कोरोना का कहर था उसके शांत होते ही लोग असावधान भी हो गए। ऐहतियात के तौर पर कोरोना से बचाव के लिए जो सावधानियां बरती जा रही थी उससे लोग लापरवाह हो गए। लोगों को बिना मास्क के मेट्रो, ऑटो, टैंपों, ई-रिक्शा, रेलगाड़ियों सहित अन्य यात्रा के संसाधनों में इक्का-दुक्का को छोड़कर यात्रा करते कभी भी देखा जा सकता है। यहां तक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी मास्क के प्रति उदासीन हो गया था।

जांच को भेजे गए सेंपल

कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए जीबीयू (GBU) प्रयोगशाला में सैम्पल भेजे गए हैं। सेंपल भेजने का सिलसिला फिर तेज होने की संभावना है।

27 मरीज का घर पर व एक अस्पताल में इलाज

नया नोएडा के कोविड अस्पताल में एक और 27  मरीज़ों को घर पर ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close