साइबर अपराधःमहिलाओं की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे करता था ब्लैकमेल
इंस्ट्राग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर महिलओं की बना ली थी फर्जी आईडी, अश्लील व भद्दे मैसेज भेजता रहता था, छह महीने बाद पुलिस ने दबोचा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना फेस-2 नोएडा ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उन्हें अश्लील व भद्दे मैसेज भेजता रहता था। यही नहीं वह इसे वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था।
कौन है ब्लैकमेलिंग का आरोपी
थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में जिस व्यक्ति को भंगेल की ओर जाने वाले रास्ते पर हिन्डल पुल के पास से गिरफ्तार किया है उसकी पहचान जितेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला जीतपुर, थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते साल 3 अक्टूबर को एक महिला ने थाना फेस-2 थाने पर शिकायत की कि जितेंद्र कुमार उसकी फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर तथा व्हाटसएप के माध्यम से उसकी एवं उसकी दो बड़ी बहनों को अश्लील एवं अभद्र मैसेज भेजता है। वह फोन पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले को भादवि की धारा 384, 507, 354(डी) और 67ए, 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में यह सही पाया गया कि आरोपी महिलाओं को अश्लील एवं अभद्र मैसेज भेजकर तथा फोन पर फोटों वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करता था। यही नहीं, ब्लैकमेलिंग की उसकी हरकत लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इससे महिलाएं परेशान हो गई थी। बाद में उसे आज सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया।