विधायक पंकज सिंह ने कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण, “कहा एकजुट होकर हमें इस महामारी के खिलाफ लड़ना होगा जंग “
व्यक्तिगत रूप से भी चला रहे हैं मुहिम ,बांट रहे हैं लोगों को कोरोना सुरक्षा किट
नोएडा : कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सीय सुविधाओं की कालाबाजारी जमकर हो रही है। ऐसे में अधिकारी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। नोएडा विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने गुरुवार को नोएडा सेक्टर- 30 स्थित सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया साथ ही शहर में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में कोविड/नान कोविड वार्ड, बैंक प्लाज्मा, ब्लड बैंक और अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिले में संचालित अन्य कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक भी की।
सरकार कर रही है लगातार बैठक
सिंह को एक प्रेस रिलीज के द्वारा जानकारी दी गई कि नोएडा में बेड की कमी नहीं है, लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में ऑक्सीजन में कमी देखी जा रही है जो चिंता का विषय है। इसका जवाब देते हुए पंकज ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ निरंतर बैठक कर रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा भी वायु सेना की मदद से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में निरंतर का निरंतर कार्य किया जा रहा है।
कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
उन्होंने आगे कहा, ”कालाबाजारी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमें एक साथ मिलकर इस महामारी के खिलाफ मिलकर जंग लड़नी होगी। ऐसे समय में कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने की जरूरत है”। साथ ही उन्होंने कहा,”शहर में वर्तमान परिस्थितियों में आगे आकर लोगों की मदद करने वाले सामाजिक संगठनों और युवाओं का योगदान भी काफी सराहनीय है”।
सिंह ने लोगों से की अपील
बीजेपी नेता पंकज सिंह द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों और जरूरतमंद लोगों के घर जाकर कोविड सुरक्षा किट बांटा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए बनाए गए सभी गाइडलाइन का पालन करें, मास्क का हमेशा प्रयोग करें,सैनिटाइजर का उपयोग लगातार करते रहें ।सोशल डिस्टेंसिंग जरूर बनाए रखें ,बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें।