Noida Cricket Stadium : अब नोएडा में होगा IPL का रोमांच, जानिए कहा और कब तक बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
नोएडा : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से जानकारी मिली है की जल्द नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है। इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ IPL भी खेला जाएगा। नोएडा में क्रिकेट स्टेडियम बनने से नोएडा उन्नति की ओर बढ़ेगा।
यहां बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
International cricket stadium का निर्माण नोएडा के सेक्टर 105 में होगा। यह स्टेडियम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के नजदीक बनेगा। नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा IPL भी खेला जाएगा।
कब तक होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार
जानकारी मिली है की नोएडा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 3 सालों में तैयार हो जाएगा। डेवलपर्स ने क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए प्रोपोजल सब्मिट कर दिया है। डेवलपर्स का कहना है स्टेडियम के प्रोपोजल को मंजूरी मिल गयी है। जानकारी मिली है की noida cricket stadium में अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से सुविधा होंगी। noida cricket stadium के तैयार होने के बाद यहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजित किये जाएंगे। नोएडा उत्तर प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।
स्टेडियम में क्या सुविधाएं होंगी
डेवलपर्स का कहना है इस पप्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा और 3 साल के अंदर स्टेडियम तैयार हो जाएगा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 40 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी और प्लेइंग एरिया 137.6 मीटर का होगा। इस स्टेडियम में कई खेलों की सुविधाएं मिलेंगी।