विदेशी गिरफ्तारः अवैध शराब के साथ दक्षिण कोरिया का नागरिक गिरफ्तार
आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दबोचा गया विदेशी, भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई भारी में अवैध शराब के साथ दक्षिण कोरिया का नागरिक गिरफ्तार किया गया है। ये विदेशी शराब अन्य विदेशी नागरिकों को सप्लाई करने के इरादे से वह अपने पास रखे था।
कौन है विदेशी नागरिक
बुधवार को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जिस विदेशी नागरिक को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है उसकी पहचान HEO SEONG JIN R/O ROOM NO. – 2403 TOWER 3216 I-PARK APT KYUNGKI – DO HWASUNG CITY SOUTH KORIYA के रूप में हुई है। वह वर्तमान में मून कोर्ट न-1, 703 जेपी0 ग्रीन थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने उसे मीमो रेस्टोरेन्ट ओमेक्स एनआरआई परी चौक थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया।
विदेशी बीयर व शराब बरामद
संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दक्षिण कोरिया के नागरिक से दो बोतल चीमोसून बीयर, दो बोतल किंगफिशऱ, चूम चूरूम की आठ खाली बोतल, दो बोतल जीनरो चीमोसून कोरियन बीयर और 8 बोतल किंग फिशर स्ट्रांग बरामद हुई है। वह विदेशी शराब विदेशी नागरिकों खासतौर से अपने देश दक्षिण कोरिया के लोगों को सप्लाई करता था। लेकिन उसके पास कोई लाइसेंस या वैध पत्रावली नहीं थी।