नियुक्तिः आरके विश्वकर्मा बने उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी
वर्तमान में उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड के महानिदेशक हैं विश्वकर्मा, कई नामों की चल रही थी चर्चा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के महानिदेशक आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी डॉ.डीएस चौहान शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें फिलहाल सेवा विस्तार नहीं मिला है। विश्वकर्मा प्रभार लेने पुलिस मुख्यालय पहुंच भी चुके हैं। उन्होंने नए कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।
विश्वकर्मा हुए डीजीपी नियुक्त
राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में आरके विश्वकर्मा को नियुक्त कर दिया है। वे शाम तक अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे। विश्वकर्मा 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
कार्यवाहक डीजीपी के भरोसे प्रदेश
उत्तर प्रदेश फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी के भरोसे पर है। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक समय तक कार्यवाहक डीजीपी के रूप में डॉ.डीएस चौहान तैनात रहे हैं। इस पद पर तैनात रहे डीएस चौहान के पास डीजी इंटेलिजेंस और डीजी विजिलेंस की भी जिम्मेदारी थी।
कई नामों पर लग रहे थे कयास
प्रदेश में नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कई नामों के कयास लगाए जा रहे थे। नए कार्यवाहक डीजीपी के रेस में प्रशांत कुमार, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश माथुर, अंजू गुप्ता, सुभाष चंद्रा आदि थे। इनमें सर्वाधिक चर्चा प्रशांत कुमार की थी।