निषेधाज्ञाः गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक महीने के लिए धारा 144 लागू
बिना अनुमति के कोई व्यक्ति जुलूस, रैली आदि निकाल सकेगा, पांच या उससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में आगामी त्योहारों और महत्वपूर्ण दिवसों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 144 सीआरपीसी (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है। लोगों से इसका कड़ाई से पालन करने की अपेक्षा की गई है। निषेधाज्ञा से आपातकालीन सेवाओं और इनमें ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों, अर्ध सैनिक बलों को मुक्त रखा गया है।
आज से ही हुआ लागू
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारों और महत्वपूर्ण दिवसों को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के आदेशानुसार आज शनिवार से एक महीने 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
क्या करना होगा इस दौरान
इस अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति जुलूस नहीं निकाल सकता। पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह नहीं बनाया जाएगा। सरकारी संस्थानों के आसपास ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी या शूटिंग नहीं की जा सकेगी। धार्मिक स्थानों पर धार्मिक पोस्टर आदि नहीं लगाए जा सकेंगे। इस दौरान ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जा सकेगा जो कानून के विरुद्ध हो।
इस आदेश से सभी आपातकालीन सेवाओं और उनमें ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों या अर्धसैनिक बल पर लागू नहीं होगा।