crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

तेज रफ्तार से हादसाः अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, सब्जियां बिखर गईं, दो किसान हुए घायल

सेक्टर 152 में हुआ हादसा, किसानों की हालत गंभीर, इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

ग्रेटर नोएडा। तेज रफ्तार वह भी सब्जियों से भरा ट्रक हादसे का कारण बना गया। लापरवाही भरी ट्रक ड्राइवर की इस हरकत से दो किसान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब्जियों के काफी हद तक नुकसान होने से सब्जियों के मालिक किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

किस थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

शनिवार की देर रात ग्रेटर नोएडा-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सब्जियों से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से हुई तेज आवाज से आसपास के क्षेत्र में किसी अनहोनी की आशंका से हड़कंप मच गया। ट्रक पलटने के कारण इसमें बैठे दो किसान घायल हो गए। यह हादसा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुआ। थाने की पुलिस ने घायल किसानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विनोद कुमार ने हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक में सब्जियां लदी हुई थी। ट्र्क ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था कि सेक्टर 152 के पास यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार के  कारण ड्राइवर ट्रक पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है

सब्जियों का हुआ नुकसान

ट्रक में लदी हुई सब्जियां ट्रक पलट जाने का कारण काफी मात्रा में नष्ट हो गईं। इससे सब्जियों के मालिक को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close