×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

खुशखबरी : नोएडा में मई से इन जगहों पर मिलेगा गंगाजल, डेढ़ साल इंतजार के बाद होगी गंगाजल की सप्लाई

नोएडा : नोएडा के 26 सेक्टरों में डेढ़ साल के बाद गंगाजल पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि मई माह से इलाके के लोगों को पेयजल की दिक्कत से राहत मिल सकती है। इस योजना के बारे में हाल ही में काफी चर्चा हुई है।

कब तक पूरा होगा योजना का काम

नोएडा में जल निगम (जलापूर्ति) परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है। हालाँकि, शहर पाइपलाइन के लिए भूमि के अधिग्रहण की प्रतीक्षा कर रहा है, इसीलिए परियोजना में देरी हो रही है। जमीन अधिग्रहण के बाद परियोजना जारी रहेगी। हेड रेगुलेटर से लेकर प्राइमरी ट्रीटमेंट प्लांट तक एक चैनल पर अभी काम किया जाना बाकी है। अनुमान लगाया जा रहा है की यह काम एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

योजना से 6 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

नोएडा के 26 हिस्सों में गंगाजल पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है। शहर के 26 सेक्टरों में गंगाजल से लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इस योजना से लगभग 6 लाख से ज्यादा लोगों को गंगाजल का फायदा मिलेगा। इस योजना में कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत सी बाधाएं आईं, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि अप्रैल में काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद मई से लोगों को घर बैठे योजना का पानी मिल सकेगा।

किन-किन जगहों पर शुरू होगी गंगाजल सप्लाई

अधिकारियों का कहना है कि वे परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस परियोजना में गंगा नदी से 50 क्यूसेक पानी की आपूर्ति शामिल है। इसमें से 37.5 क्यूसेक शहर के 26 सेक्टरों को और शेष 12.5 क्यूसेक उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास बोर्ड को दी जाएगी। गंगाजल परियोजना से नोएडा के सेक्टर 122, 128, 130, 131, 133, 134, 135, 144, 145, 151, 168 आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाएगी.

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close