भ्रष्टाचार : सेक्टर 33 RTO ऑफिस में किसानों का हल्लाबोल, सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए किसान
नोएडा : गौतमबुद्धनगर सेक्टर 33 के RTO ऑफिस में किसान इकट्ठा होकर अपनी समस्यां के लिए आवाज उठा रहे है। सैकड़ों की संख्या में किसान RTO ऑफिस के बाहर रोड पर इकट्ठा हो गए है।
भ्रष्टाचार अपने चरम पर
किसानों का कहना है की गौतमबुद्धनगर में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। हम अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। हम किसानों के साथ भ्रष्टाचार नहीं सहेंगे। किसानों ने अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए RTO ऑफिस के बाहर रोड पर डेरा दाल लिया है।
अधिकारियों पर लगाया आरोप
किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है की सरकार हमसे घूस ले रही है और विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। काम में अनियमत्ता की वजह से हमें परेशानियां झेलनी पढ़ रही है। किसानों ने RTO ऑफिस के बाहर रोड पर आंदोलन शुरू कर दिया है और दोनों तरफ के रोड बंद कर दिए है। किसान ट्रैक्टरों पर हो रही कार्रवाई से नाराज़ होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। किसानों का कहना है हमारे पास विभाग के पैसे लेने के कई वीडियो भी मौजूद है।
दोनों तरफ का रोड किया बंद
किसानों ने आंदोलन में RTO ऑफिस के सामने वाले दोनों तरफ के रोड बंद कर दिए है। रोड बंद होने से आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने ऑफिस के बाहर टेंट लगाकर प्रदर्शन कर नारे लगाना शुरू कर दिया है। मौके पर भारी पुलिसफोर्स मौजूद है और किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है। पर किसानों का कहना है की जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा।
प्रदर्शन के बाद मानी गयी किसानों की मांगे
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत परिवहन कार्यालय नोऐडा सेक्टर 33 मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना एव महानगर अध्यक्ष परमिंदर अवाना के नेतृत्व मे पुलिस प्रशासन एवं किसानों के साथ नोकझोंक हुई और रोड पर ही धरना प्रदर्शन किया गया फिर प्रशासन ने अपनी गलती मानी और किसानों को टैक्टर सहित धरना स्थल पर चलने को कहा सभी किसान भाई सहमत हुए और धरना स्थल पर जाकर पंचायत शुरू की जिसमे एआटीओ व डीसीपी ट्रेफिक अमित कुमार यादव व डीसीपी हरीश चन्दर एसीपी रजनीश एव बिजली विभाग के चीफ व एक्सन मौजूद रहे सभी अधिकारियो ने किसानो की मांगे मान ली गई और तीनों विभाग डीसीपी ट्रैफिक एवं ऐआरटीओ व बिजली विभाग के चीफ कहा की किसानों अब आगे से कभी परेशानी नहीं होगी
किसानों की समस्यां का जल्द होगा समाधान
किसानों के जो भी ट्रैक्टरों व चालान की समस्यां है उनकी समस्यांओ का समाधान कर दिया जायेगा ओर आगे से सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर किसानों का सहयोग करेगे मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया आने वाली 12 अप्रैल को डीसीपी ट्रैफिक एवं आरटीओ ऑफिस में मीटिंग रखी गई और 17 अप्रैल को बिजली विभाग के सेक्टर 16 ऑफिस पर मीटिंग रखी गई जिसमें सभी मुद्दों पर सहमत होकर किसानों के कार्य कराए जाएंगे।
मौके पर यह लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर राजे प्रधान मटरू नागर बेली भाटी शाकिर सैफी जित्ते बैसला नवनीत खटाना सुनील प्रधान राजीव मलिक रामनिवास योगेश शर्मा सुरेश मलिक धीरज सोनू कसाना संदीप अवाना हरेंद्र नागर अरविंद लोहिया सचिन कसाना ताराचंद नागेश सुरेंद्र नागर योगेश भाटी सोनू भाटी सुन्दर खटाना नरेश पंडित संदीप खटाना महेश खटाना प्रमोद सफीपुर सुबे राम मास्टर बिनोद अधाना धर्मपाल स्वामी देवी राम प्रधान अशोक कुमार डॉक्टर जगदीश विनोद शर्मा इंद्रेश अजीत पाल रविंदर भाटी कृपाल विष्णु भाटी बिन्नू भाटी अजब प्रधान विपिन तंवर जगदीश सिंह रमेश रिंकू नागर संदीप अवाना फिरे राम तौगर गजेंद्र चौधरी योगी नंबरदार इंद्रजीत कसाना नरेंद्र अट्टा सत्ते अमित डेढ़ा ललित चौहान मटरू नागर बिरजू पीतम अनित कसाना परविंदर अवाना मास्टर चाहत राम नागर हरलाल नागर सुन्दर भूडा संजू संजीव राजू चौहान अरविंद खटाना मनोज खटाना बेगराज प्रधान जगत प्रधान सुमित तंवर शक्ति नागर प्रीतम नागर सिहराज गजेंद्र ललित सोनू मोरना आदि लोग उपस्थित रहे।