सीएम योगी की टीम 9 की बैठक में ,इन जिलों को मिली वैक्सीनेशन की सहमति
कैंडिडेट ऑनलाइन करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त
लखनऊ :सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम 9 ने रविवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर एक समीक्षा बैठक की।इस बैठक में 18 जिलों में ,18 से 44 वर्ष के लोगों को सोमवार से वैक्सीन लगवाने की अनुमति पर सहमति मिल गई।
इन जिलों में हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
कोरोनावायरस से संबंधित बिगड़े हालातों को सुधारने और टीकाकरण में तेजी लाने के लिए योगी सरकार सोमवार को उत्तर प्रदेश में टीकाकरण की शुरुआत करने जा रही है। यह टीका 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाया जाएगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रभावित जिलों-लखनऊ कानपुर गोरखपुर प्रयागराज वाराणसी मेरठ और बरेली में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन अब 11 और जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों के सभी कैंडिडेट कोविड-19 आरोग्य पेपर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकेंगे।सोमवार से अंधा सपोर्ट जाकर बांटने से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त की जा रही है। अब सभी लोगों को पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इन जिलों को किया गया शामिल
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम 9 ने बैठक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें 11 जिलों-नोएडा, मुरादाबाद ,शाहजहांपुर, मथुरा, अयोध्या, झांसी, आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज को वैक्सीनेशन कराने की सहमति दी।18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।
इसी हफ्ते राजधानी पहुंचेगी वैक्सीन की अगली के खेप
बता दें वर्तमान में प्रदेश में करीब 7000 बूथों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 11 जिलों के और जुड़ जाने से टीकाकरण बूथों की संख्या भी बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि 8 मई को ही कोविड-19 की 3.5 लाख डोज लखनऊ पहुंची है। सरकार की तरफ से कोविड-19 की 50 -50 लाख डोज के लिए एडवांस पेमेंट किया जा चुका है ।इसी हफ्ते में वैक्सिंग की अगली खेप लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है।प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक करीब 1करोड़ 8 लाख 55 हजार 900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 27 लाख 31 हजार 269 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।