×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मददः पहल संस्था ने किया जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण

संस्था का प्रयास कोई बच्चा अशिक्षित न रहे, देश का भविष्य संवारने में योगदान दे रहे शिक्षकों के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट।  पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी पुलिस चौकी प्रभारी उपेंद्र यादव के मार्गदर्शन में गौर चौक के पास एक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री (स्टेशनरी), बिस्कुट आदि का वितरण किया। इसी के साथ ही देश के भविष्य को संवारने में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

बच्चों का करें सही मार्गदर्शन

इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं तथा आज अगर हम इनका सही मार्गदर्शन करें तो भविष्य में यही बच्चे देश और समाज के उत्थान में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के अभाव में बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि पहल संस्था का प्रयास है कि बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं।

बुक फेयर भी हुआ था आयोजित

उन्होंने बताया कि संस्था ने पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में बुक फेयर आयोजित कर जरूरतमंद बच्चों को किताबें आदि वितरित किया था। इसके अलावा संस्था विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को नोट बुक, पेन, पैंसिल, स्कूल बैग इत्यादि मुहैया कराती रही है। उन्होंने बताया कि पहल वेलफेयर फाउंडेशन प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर गौर सिटी पुलिस चौकी प्रभारी उपेंद्र यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने पहल वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की तथा उन्हें उचित सहयोग देने का वादा भी किया। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डीके सिंह, राजीव चैटर्जी, उपेन्द्र यादव, प्रिया सिंह, प्रीति रानी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close