×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

नो एंट्री : गौतमबुद्ध नगर जिले में नो एंट्री प्लान में हुआ बदलाव, मिलेगी बेहतर ट्रैफिक की सुविधा

ट्रायल के तौर पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में किया है बदलाव, 10 से 15 दिनों के लिए रहेगा लागू, सफल रहा तो आगे भी मिलेगी बेहतर सुविधा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में आम लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के उद्देश्य से नो एंट्री प्लान में बदलाव किया गया है। यह बदलाव लागू करने से पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस नो एंट्री प्लान में बदलाव का ट्रायल कर रही है। ट्रायल अगले 10 से 15 दिनों तक चलेगा। ट्रायल के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं परी चौक पर यातायात दबाव को कम करने के लिए भारी एवं मध्यम श्रेणी के मालवाहक वाहनों के रास्ते में डायवर्जन किया गया है।

ये किया गया है बदलाव

यमुना एक्सप्रेस वे से नोएडा ग्रेटर एक्सप्रेस- वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले भारी मध्यम मालवाहक वाहन को हिंडन कट से सर्विस रोड उतारकर डबल रोड से नोएडा की ओर सेक्टर 151, 168, 135, 128, 126 होकर भेजा जाएगा, जो नो एंट्री टाइम में उपयुक्त स्थान पर रुक कर गंतव्य को जाएंगे।
यमुना एक्सप्रेस वे से होकर परी चौक की ओर जाने वाले भारी मध्यम मालवाहक वाहन गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचककर, शारदा गोल चक्कर से एलजी गोल चक्कर होकर 130 मीटर रोड से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जा सकेंगे।
कस्बा कासना, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की ओर से आकर परी चौक होकर जाने वाले मध्यम मालवाहक वाहन होंडा सीएल चौक से 130 मीटर रोड की ओर जाकर गंतव्य को जा सकेंगे।
होंडा सीएल चौक से परी चौक, सूरजपुर की ओर मध्यम मालवाहक वाहनों का आगमन प्रातः 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close