×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाराजनीति

मांगः सेक्टर-18 मार्केट से टेम्परेरी केबल्स हटाने का काम हो सावधानी से, हो सकता है बड़ा हादसा

सेक्टर18 मार्केंट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष ने नोएडा विकास प्राधिकरण से की मांग, कहा, पोल्स से टकरा रही गाड़िया, लोग हो रहे घायल

नोएडा। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि सेक्टर 18 मार्केट में टैम्परेरी केबल्स हटाने के काम को सावधानी से किया जाए। जिस तरह से ठेकेदार के कारिंदे काम कर रहे हैं वह लोगों के लिए परेशानी तो बने ही हुए हैं गाड़ियां उनकी चपेट में आ रहे हैं। किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

बेतरतीबी से किया जा रहा है काम

सुशील कुमार जैन ने कहा कि सेक्टर 18 मार्केट में टैम्परेरी केबल्स के हटाने के काम को बहुत ही बेतरतीब तरीके से किया जा रहा है । सुरक्षा संबंधित उपायों की अनदेखी की जा रही है। डबल पोस स्ट्रक्चर को जमीन से सही से निकालने के बजाय कटर से जमीन से ऊपर ही काटकर छोड़ दिया गया है। बिजली खम्बे हटाने मे कम्पनी ने मेहनत बचाने के लिए रोड पर आधा पोल रहने दिया है।

गाड़ियां आ रहीं चपेट में

जैन ने कहा कि इसका नतीजा ये है की लगातार इन आधे खम्बों की चपेट में गाड़िया आकर क्षतिग्रस्त हो रही हैं। लगातार हादसे हो रहे हैं। अब कोई बड़ा हादसा होना तय है ।

संबंधित अधिकारी ध्यान दें

सुशील कुमार जैन ने कहा कि इस तरह की घोर लापरवाही नोएडा विकास प्राधिकरण के ठेकेदारों द्वारा सेक्टर 18 मार्केट में आने वाले ग्राहकों, व्यापारियो एवं कर्मचारियों के लिए मुसीबत की जड़ बने हुए हैं। ये कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। उन्होंने ऐसे असुरक्षित काम करने वालों पर तुरन्त सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

गंभीर हादसे का बन रहे कारण

उन्होंने कहा कि अवशेष असुरक्षित खम्भे जो की जमीन से काफी ऊपर हैं, वे सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए एवं वाहनों के लिए गंभीर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इस तरह की असुरक्षित पोल्स को तुरन्त ठीक किया जाय एवं लोगो की जान माल की सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

बहुत काम बाकी हैं

उन्होंने कहा कि अभी भी सेक्टर 18 में जगह-जगह पर केवल्स हटाने का काम बाकी बचा है। वह  क्यों छोड़ा गया है उस पर भी कार्रवाई ज़रूरी है। संपूर्ण मार्केट से केबल्स, पोल्स, ट्रांसफ़ॉर्मर, फीडर पिलर्स आदि कार्यो को व्यवस्थित तरीके से किया जाय। पूरी मार्केट को इस अव्यवस्था से मुक्ति दिलाई जाए। जहां भी अभी केवल्स नहीं हटाए गए हैं उन्हें हटाने की तुरन्त उचित कार्रवाई की जाए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close