Noida Corona Updates: गौतमबुद्ध नगर में Corona ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस 300 के पार, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश
नोएडा : देश में फिर कोरोना के एक्टिव केस रफ़्तार पकड़ रहे है । Corona के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है । पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के बहुत से एक्टिव केस सामने आए है। देश भर में सबसे ज्यादा मामले नोएडा, गाजियाबाद से सामने आ रहे है । गौतमबुद्ध नगर में मरीज़ों की संख्या 300 पार कर चुकी है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है।
स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल का जायजा किया
अधिकारियों ने जानकारी दी है की बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर 39 में कोविड-19 के उपचार के लिए समर्पित एक हॉस्पिटल का जायजा किया है। अधिकारियों ने बताया की पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 30 से अधिक मामले सामने आए है । नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या 300 पार कर चुकी है। हर रोज 600 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा रहे है।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया की कोरोना से घवराने की जरुरत नहीं है पर सावधान रहने की जरूरत है।उन्होंने बोला की लोगों से दूरी बना कर रखे मास्क पहने और बार-बार हाथ धोए । जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किये दिशानिर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये है और लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है, अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले । घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करें। अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे ऑक्सीजन, कॉन्सेंट्रेटर और मास्क सहित सभी आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करें।
विभाग का दावा है कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर टेस्टिंग की जा रही है, लेकिन अब तक सिर्फ 7000 मरीजों की ही जांच की गई है। संक्रमण बढ़ने से टीके की डिमांड फिर से बढ़ रही है।