रेस्क्यूः पश्चिम बंगाल से अपहृत किशोरी को नोएडा में किया बरामद, शेल्टर होम भेजा
थाना एएचटीयू पुलिस टीम ने विभिन्न लोगों से सहयोग और किशोरी के मोबाइल के लोकेशन से किया बरामद
नोएडा। एएचटीयू पुलिस टीम ने अमित तेवतिया सहसंचालक, मिशन मुक्ति फाउण्डेशन एनजीओ, चाइल्ड लाइन तथा सर्विलांस टीम के सहयोग से पश्चिम बंगाल से अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर शेल्टर होम नोएडा के हवाले कर दिया। किशोरी के बरामद होने की सूचना पश्चिम बंगाल के संबंधित थाने को भेज दी गई है.
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 9 अप्रैल को मिली सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से अपहृत किशोरी की मोबाइल नम्बर से मिले लोकेशन और आसपास के स्थानों पर अपहृत की गई किशोरी की फोटो दिखाकर लोगों से जानकारी हासिल की गई। इसका सकारात्मक परिणाम मिला और अपहृत 17 वर्षीया किशोरी को बेगमपुर, भंगेल से सकुशल तलाश कर लिया गया।
पश्चिम बंगाल में दर्ज है मुकदमा
अपहृत किशोरी के बारे में थाना जयनगर, जिला दक्षिण 24 परगना, प0 बंगाल में मुकदमा दर्ज है। थाना एएचटीयू की टीम, मिशन मुक्ति फाउण्डेशन एनजीओ, एफएक्सबी चाइल्ड लाइन, नोएडा के सदस्य ने संबंधित किशोरी को सकुशल रेस्क्यू किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के आदेश के अनुसार अपहृत किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराकर सीडब्लूसी के समक्ष पेश कराकर शेल्टर होम नोएडा भेजा दिया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस को अपहृत किशोरी के बारे में सूचना भेज दी गई है।