×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करेंगे जेवर के प्रधान : विधायक धीरेन्द्र सिंह

नोएडा : बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर में स्थित खंड विकास कार्यालय में उपस्थित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। कार्यालय में आयोजित बैठक में जेवर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया के साथ तकरीबन 35 ग्रामों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्रा, एडीओ कॉपरेटिव आलोक रंजन सिंह भी मौजूद रहे, जिसमें जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक गांव की आगामी 20 वर्ष की आवश्यकताओं को देखते हुए, कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि “जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए। सूचना और तकनीक के इस युग में जरूरी है कि ग्राम प्रधान अथवा उसके सहयोगी, आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए, तकनीक का उपयोग करें। अपने पंचायत घरों को भी बैंकिंग सेवा के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाएं जैसे पेंशन, टेली मेडिसन व अन्य सामाजिक सुविधाएं आदि पंचायत घर के माध्यम से, वहां के रहने वाले लोगों को मिल सके, इस पर कार्य करना चाहिए।

इस मौके पर ग्राम पंचायत जहांगीरपुर देहात के प्रधान निवास आर्य, लौदोना प्रधान कृष्ण कुमार चौधरी, मारहरा प्रधान ललित कुमार, भवोकरा प्रधान राजू प्रधान, गोपालगढ़ प्रधान ईश्वर चंद, अली अहमदपुर उर्फ गढ़ी से प्रधान यतीश कुमार, चांचली प्रधान राजीव कुमार, बल्लभनगर उर्फ़ कररौल प्रधान हरिओम, कानीगढ़ी से प्रधान अमित, डुढेरा प्रधान मोहित शर्मा, कविता देवी, सुंदर ढाका, जगवीर सिंह, सगीरन, गोपाल, पुष्पा देवी, रामभूल, डोरी लाल आदि मौजूद रहे।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close