हादसे को दावतः छुट्टा व आवारा जानवरों से कई सोसायटियों के लोग परेशान
एस सिटी के गेट नंबर दो पर लगा रहता है जमावाड़ा, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से निजाद दिलाने की मांग
ग्रेटर नोएडा। एस सिटी सहित इसके आसपास की सोसायटियों के निवासी इन दिनों छुट्टा और आवारा जानवरों से परेशान हैं। आए दिन ये जानवर लोगों के लिए हादसे का कारण बनते हैं। हालांकि इस क्षेत्र से स्थानीय पुलिस थानों और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारी गुजरते रहते हैं लेकिन इन छुट्टा और आवारा जानवरों से लोगों को निजाद दिलाने की किसी को नहीं सूझी है।
यमदूत बने छुट्टा जानवर
ये छुट्टा व आवारा जानवर लोगों के लिए यमदूत बने हुए हैं। सेक्टर एक स्थित एस सिटी सोसायटी के गेट नंबर दो और इसके आसपास छुट्टा पशुओं और आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है। यहां कूड़े और खाद्य पदार्थों के चक्कर में वे आपस में लड़ते हुए कभी भी देखे जा सकते हैं। यहां तक कि इनकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहा है। इन जानवरों की चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके हैं। अचानक ही किसी की गाड़ी के सामने छुट्टा जानवर आ जाता है। परिणाम स्वरूप वह जानवर गाड़ी से टकरा जाता है। वाहन में सवार लोग तो घायल होते ही हैं, वाहन की मरम्मत कराने में भी अच्छी खासी धनराशि खर्च हो जाती है।
कर देते हैं हमला
एस सिटी सोसायटी के गेट नंबर दो पर जमा हुए छुट्टा जानवर और आवारा पशु (गाय, सांड या कुत्ते) अचानक हमला कर देते हैं। इनका हमला इतना अप्रत्याशित होता है कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिलता। लोग घायल होकर प्राधिकरण को कोसते हुए निकल जाते हैं और अच्छी-खासी धनराशि अपने इलाज पर खर्च कर देते हैं।
प्राधिकरण से निजाद दिलाने की मांग
एस सिटी सहित आसपास की अन्य सोसायटियों के लोगों ने इन छुट्टा और आवारा जानवरों के खिलाफ सघन अभियान चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि बिना ऐसे जानवरों के खिलाफ बिना सघन अभियान के सोसायटी क लोगों को स्थायी समाधान नहीं मिल सकता है।