ठगीः एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित, अब तक करोड़ों रुपये की कर चुका है ठगी
नोएडा। खुद तो एमबीबीएस में दाखिला नहीं ले सका लेकिन दूसरों को दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का धंधा करने लगा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट के अंतर्गत 25 हजार रुपये के इनामी फरार चल रहे आरोपी तसकीर अहमद खान निवासी जी-34 ए मुरादी रोड बटला हाउस ओखला थाना जामिया, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से के-60 अबुल फजल इन्क्लेव ओखला दिल्ली का निवासी है। पुलिस ने उसे बहलोलपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि तसकीर अहमद खान ने अपने साथी के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपयों कर चुका है। इस मामले में उसके खिलाफ थाना सेक्टर 63 पर भादवि की धारा 420/406/120बी/34 के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में वह जमानत पर रिहा हुआ था। फिर तसकीर और उसके अन्य साथियों के खिलाफ थाना सेक्टर 63 पर ही धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।