अंबेडकर जयंतीः गौतमबुद्ध नगर जिले में धूमधाम व परंपरागत तरीके से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
राजनीतिक दलों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कासना में निकाली गई शोभायात्रा, पूरे जिले में रहा समारोहों का दौर
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने बाबा साहब के चित्र और प्रतिमा पर माल्यार्पणकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहब की जयंती के अवसर उनके सम्मान में समारोह का दौर रहा।
भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यहां दलित प्रेरणा स्थल पर भाजपा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ.महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कासना में निकाली गई शोभायात्रा
भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल बाबा साहब के अनुयायी और उनको मानने वाले लोग अपने हाथों में बाबा साहब के चित्र, झंडे, विभिन्न स्लोगन से युक्त बैनर लिए हुए थे। यह यात्रा पूरे कस्बे और ग्रेटर नोएडा में घूमी। यात्रा में युवक, वृद्ध, महिलें, बच्चे समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।
सुरक्षा बल तैनात
जिस समय बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली जा रही थी उस समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए और शोभायात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरे जिले में बाबा साहब की जयंती शांतिपूर्वक से मनाई गई।
दलितों के उद्धारक
अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने बाबा साहब को दलितों और अछूतों का उद्धारक बताया वहीं समाज के अन्य लोगों के लिए उन्हें प्रेरणास्रोत भी बताया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब की बदौलत ही जो दलित कभी लोगों के लिए अछूत हुआ करते थे, उन्हें देखकर लोग रास्ता बदल लेते थे वही लोग अब समाज में उन्हें भरपूर सम्मान देकर उन्हें बराबरी दर्जा दे रहे हैं। इसका निश्चित रूप से श्रेय बाबा साहब को ही जाता है।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी व अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
गौतमबुद्ध नगर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार मं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने को कहा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के महापुरुष हैं। उन्होंने भारत के संविधान निर्मित होने में जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। उनका जीवन चरित्र हम सभी को सब के साथ एक जैसा व्यवहार करने की प्रेरणा देता है। आज हम सभी को उनके आदर्शों का अनुकरण करने का संकल्प लेते हुए अपनी कार्यप्रणाली में उन्हें अनुकरण करना चाहिए ताकि भारत देश एवं समाज का ओर अधिक विकास तेजी से आगे बढ़ सके।
ये अधिकारी थे मौजूद
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी (सं0का0) उमेश चंद्र निगम, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।