ये भी कम नहीः कथित शातिर महिला चोर को पुलिस ने दबोचा
चोरी किए गए दो मोबाइल फोन व 2350 रुपये बरामद, कई दिनों से तलाश कर रही थी पुलिस
नोएडा। मोबाइल और नगदी रुपये चुराने की घटनाओं में अब तक पुरुष ही गिरफ्तार होते रहे हैं लेकिन इस बार पुलिस ने एक कथित शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और दो हजार तीन सौ रुपये नगद बरामद किए हैं।
कौन है कथित शातिर चोर
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में जिस कथित शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान दीपाली गुप्ता निवासी ग्राम गिझोड़, सेक्टर-53, नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे ग्राम गिझोड, सेक्टर-53 से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कोमल जैन के 1500 रुपये, रवीना रावत के 850 रूपये और अनुराधा मिश्र के दो मोबाइल फोन को गिझौड़, सेक्टर-53 नोएडा की मार्किट से चोरी हो गया। उन्होंने रुपयों और मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना थाना सेक्टर-24 नोएडा पर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी का पर्दाफाश करने में जुट गई। पुलिस जांच के दौरान इस चोरी में दीपाली का हाथ पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस ने दीपाली को शातिर चोर करार दिया है।