खेलो इंडियाः गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय व शहीद पथिक स्टेडियम में 25 मई से तीन जून तक होंगे खेलकूद का आयोजन
अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल तैयारियों के सिलसिले में जिलाधिकारी, प्रशासनिक व खेलकूद अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में की बैठक
नोएडा। अगले महीने 25 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के गौतमबुद्ध नगर जिले में आयोजित होने के सिलसिले में शुक्रवार कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल ने सेलेक्ट एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
सौभाग्य की बात
बैठक में सहगल ने कहा कि यह प्रदेश एवं जिले का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है। इस आयोजन का महत्व एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर की तैयारी समय से पूरा कर लें।
नामित एजेंसी से करें सामंजस्य
उन्होंने कहा कि इस इवेंट को संपन्न कराने के लिए जो एजेंसियां नामित की गई हैं उनके प्रतिनिधियों के साथ संबंधित अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्यक्रम को पूरा और सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के बाहर से लगभग 4500 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था गुणवत्तापरक रुप से एवं खान-पान में थ्री स्टार की व्यवस्था एवं ट्रांसपोर्ट में एयर कंडीशनर वाहनों की व्यवस्था तथा ईवेंट के दौरान जिले में आवागमन सुचारू रहे, इस उद्देश्य से संबंधित अधिकारी अपने-अपने स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।
किसी भी खिलाड़ी को कठिनाई न हो
उन्होंने कहा कि अधिकारी इस आयोजन को कराने में इस प्रकार से कार्य करें कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। जब वह इस आयोजन के समापन के बाद अपने गंतव्य को लौटे तो वे इस इवेंट की प्रशंसा करें, यहह तभी संभव होगा जब संबंधित कार्य योजना बनाकर इसको संपन्न कराने के लिए अभी से अपने कार्य को अंजाम देंगे।
प्रवास की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय एवं शारदा यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को प्रवास कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि इवेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी स्तर पर असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से विश्वविद्यालयों में खेल का माहौल बनेगा और यहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने का अवसर मिलेगा। इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिलाधिकारी ने किया आश्वस्त
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल को आश्वस्त किया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए आपके द्वारा प्रोटोकाल के अनुरूप जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उनका सभी सम्बन्धित अधिकारी मानकों के अनुरूप आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करेंगे।
बैठक में ये अधिकारी थे शामिल
बैठक का संचालन अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 वंदिता श्रीवास्तव ने किया। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन डा0 नितिन मदान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील शर्मा, डायरेक्टर खेलो इंडिया अमर ज्योति, डीडी खेलो इंडिया शिबानन, प्रभारी अधिकारी (सं0का0) उमेश चंद्र निगम, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा धर्मेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।