×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

नोएडा स्थापना दिवस : जानिए, कैसे रखी गयी नोएडा की नींव

नोएडा : दिल्ली के पास बसे नोएडा का आज (17 अप्रैल) को 47 वां स्थापना दिवस है। नोएडा शहर ने पिछले 20 साल में काफी तरक्की की है। आज नोएडा पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन चुका है। यहां बहुत सी बड़ी कंपनियां और फैक्ट्रियां है जो नोएडा की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आइए जानते है नोएडा की नींव कैसे रखी गई।

नोएडा की स्थापना 17 अप्रैल 1976 को की गयी थी। नोएडा का पूरा नाम (New Okhla Industrial Development Authority) है। नोएडा 20,316 हेक्टेयर में बना हुआ है। ये शहर दो हिस्सों में बटा हुआ है नोएडा और ग्रेटर नोएडा । दोनों जगह एक दूसरे से सटी हुई है। इस शहर में प्रदूषण मुक्त हवा और व्यवसायों के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ जीवन की एक अच्छी गुणवत्ता है।

नोएडा 15 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने वाला शहर है। ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। साल 2024 तक एयरपोर्ट से यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी। 17 अप्रैल 1976 को नोएडा प्रशासनिक जिला बना था। इसलिए 17 अप्रैल को नोएडा दिवस मनाया जाता हैं। नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित एक समृद्ध शहर है।

कोरोना काल के बाद दो साल बाद स्थापना दिवस पर नोएडा प्राधिकरण तरह-तरह से जश्न मनाएगा। आज के दिन तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कालेज पर किया गया है।आयोजित कार्यक्रम में नाट्य प्रदर्शन और संगीत कार्यक्रम होंगे।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close