Discipline on the Road-1: आज से काफी संभलकर और सावधान होकर चलाए अपना वाहन
वरना यातायात नियमों का उलंघन करना पड़ेगा भारी, वाहन हो सकता है सीज, परमिट रद करने की होगी कार्यवाही
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए आज शनिवार से यातायात पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। इस विशेष अभियान को Discipline on the Road-1 नाम दिया गया है।
यातायात की क्या है मुख्य समस्या
यातायात पुलिस के अनुसार यातायात के सुगम संचालन में विभिन्न मुख्य मार्गों, मुख्य बाजारों एवं सेक्टर के अंदर स्थित मार्गों पर कंपनी, स्कूल बसों, डम्फर, ट्रक, कार आदि अनाधिकृत रूप से पार्क कर दिए जाते हैं। इसके अलावा रांग साइड में वाहन चलाना प्रमुख समस्या है। इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के उददेश्य से आज शनिवार से 15 दिनों के लिए विशेष अभियान {Discipline on the Road-1} चलाया जाएगा।
होगी कड़ी कार्रवाई
इस विशेष अभियान के दौरान संबंधित थानों की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
इनका उलंघन पर होगी कार्रवाई
जो वाहन चालक गलत दिशा में वाहन चलाएंगे, अपने वाहन को नो पार्किंग क्षेत्र में पार्क करेंगे, अवैध पार्किंग करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अवैध और नो पार्किंग क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों को पुलिस क्रेन के जरिये वाहन को टो करेगी।
आरटीओ भी अभियान में शामिल
इस विशेष अभियान में सम्भागीय परिवहन विभाग एवं रोडवेज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी साथ में रहेंगे और संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।
अभियान की तैयारी
इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त यातायात ने सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम और द्वितीय, के साथ मिलकर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सभी यातायात निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षक शामिल थे। उन्हें अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया।
ये दिए गए निर्देश
गोष्ठी में शामिल लोगों को कई निर्देश दिए गए जिनमें प्रमुख रूप से पुलिस उपायुक्त यातायात ने ऐसे मुख्य-मुख्य स्थानों को चिन्हित कर सूची तैयार कराई, जहां पर रॉग साइड ड्राइविंग, नो पार्किंग व अवैध पार्किंग की प्रमुख समस्या है। इन स्थानों पर अभियान अवधि में मुख्य रूप से कार्र्वाई की जाएगी। इस अभियान में जोन तथा ट्रैफिक के उच्चाधिकारी भी समय-समय पर शामिल होते रहेंगे।
गोष्ठी में निर्देश दिए गए कि पहली बार उल्लंघन पर चालान किया जाए। बार-बार के उलंघन पर बढ़ी दरों से चालान करें। इसी के साथ ही वाहन को सीज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।
एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित पिक एवं ड्रॉप प्वाइंट के अलावा यदि किसी स्थान पर वाहन पार्क करना अथवा अवैध रूप से सवारी का उतारना और चढाना पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध एफआईआर करते हुए वाहन को सीज कर दिया जाएगा। यातायात नियमों के बार-बार उल्लंघन (Repeat offence) करने वाले व्यावसायिक वाहनों जैसे-कंपनी और स्कूल में संचालित बसों आदि की परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में परमिट को निरस्त करने की रिपोर्ट एआरटीओ को भेजी जाएगी।
उपकरण भी बांटे गए
गोष्ठी के बाद यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही के लिए इस वित्तीय वर्ष में क्रय किए गए 40 मोबाइल फोन, 193 सिम कार्ड, दो डेसिबल मीटर, 6 ब्रेथ एनालाइजर, 14 लाउड हेलर, 100 सेफ्टी बार टॉर्च जैसे उपकरण भी यातायात कर्मियों को बांटे गए।