×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टपश्चिम बंगाल

बड़ा खुलासाः एनसीआर में लोगों से लूटपाट और गहने छीनने वाला गिरफ्तार

लूट का माल खरीदने वाले को भी पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने काफी मात्रा में लूट का माल किया बरामद, महिलाओं और पुरुषों को बनाते थे शिकार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस ने लूट, छिनैती की वारदात के मात्र 10 घंटे में पर्दाफाश कर लुटेरे और माल के खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूट और छिनैती के काफी माल भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों का नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में महिलाओं और पुरूषों से सोने की चैन लूटने का काफी आतंक था।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को थाना सेक्टर-24 नोएडा के सेक्टर-53 में एक महिला से स्कूटी सवार एक लुटेरे ने सोने की चैन छिन ली। इस वारदात के बारे में थाना सेक्टर-24 पर भादवि की धारा 392 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। इस मामले में काले रंग की स्कूटी सवार को आरोपी बनाया गया था। तब पुलिस को उसका नाम और पता नहीं मालूम था। उन्होंने बताया कि लुटेरे को पकड़ने और वारदात का खुलास करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया। एक टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और लूट के अपराधियों का डोजियर चेक किया गया। बीट पुलिसिंग के माध्यम से  लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेकर संदिग्ध लोगों और वाहनों की कड़ी चेकिंग की गई। इसी चेकिंग के दौरान आज शनिवार को रात करीब 12.35 बजे नेहरू युवा केंद्र सेक्टर-11, नोएडा से बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्कूटी पर सवार दो लोग आते दिखे। उनसे पूछताछ में शक होने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान परवेज आलम उर्फ सोनू निवासी 25 फुटा रोड, अकबरी मस्जिद के पास, शादाब का किराये का मकान, खड्डा कॉलोनी, थाना कालंदी कुंज , दिल्ली के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिलाल मस्जिद के पास, अली नगर, ग्राम पसौण्डा, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद का निवासी है। दूसरे की पहचान मिनमोय निवासी गली नं0 6, मोन्टू मेहती की दुकान, बीडमपुरा, थाना करौलबाग, दिल्ली के रूप में हुई। यह मूल रूप से ग्राम ताराकेश्वर, थाना ताराकेश्वर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल का निवासी है।

क्या हुआ इनके पास से बरामद  

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटी गई 6 सोने की चैन (वजन करीब86 ग्राम, कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपये), एक सोने की टिकली, 80 सफेद चमकदार हीरेनुमा छोटे पत्थर, परवेज के पास से दो कारतूस के साथ अवैध तमंचा, और लूटपाट में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी काले रंग की बरामद हुई। स्कूटी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की थी। उनके पास से लूट के सोने की चैनों को बेचने से मिले 21 हजार 330 रुपये भी मिले हैं।

कैसे करते थे वारदात

उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में परवेज आलम उर्फ सोनू ने बताया कि वह वर्ष 2013 से नोएडा, दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में पार्क, स्कूल, मार्केट में जाने जाने वाली महिलाओं और पुरूषों से अपनी बिना नंम्बर की स्कूटी टीवीएस से हेल्मेट लगाकर सोने की चैन छीनकर वापस दिल्ली भाग जाता है। लूटी गई सोने की चैन को करोलबाग, दिल्ली में रहने वाले अपने साथी मिनमोय को बेच देता है। मिनमोय लूटी गई चैन को तत्काल गलाकर उसकी गिन्नी बनाकर अन्य सोने के आभूषण बनवा लेता है।

दोनों शातिर अपराधी

उन्होंने दोनों को शातिर किस्म का अपराधी बताया है। परवेज उर्फ सोनू के विरूद्ध गाजियाबाद-दिल्ली में 30 से अधिक मुकदमें चैन लूट, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हैं। मिनमोय के खिलाफ भी कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close