कार्रवाईः पकड़े गए स्टंटबाज, गाड़ी पर सरेआम हथियार लहराते हुए कर रहे थे स्टंटबाजी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था विडियो, पुलिस ने लिया था संज्ञान, साढ़े 25 हजार रुपये का ई-चालान किया था
नोएडा। नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में थार वाहन पर खुलेआम हथियार लहराते हुए स्टंटबाजी करने वालों में से चार युवकों को पुलिस ने पहचान कर उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जिस हथियार को लहराकर वे स्टंटबाजी कर रहे थे उसे डमी बताया गया है। उनके पास से बरामद हथियार भी नकली व डमी हैं।
कौन हैं स्टंटबाज
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार थार गाड़ी पर हथियार लहराने के आरोप में जिन युवकों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान रणपाल सिंह उर्फ रोनी ठाकुर निवासी नियर चांद मस्जिद कुलेसरा थाना ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर (इसके इंस्टाग्राम आईडी पर भी वायरल वीडियो अपलोड है), दूसरा अंशुल निवासी गांव तिलडेरीन थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, तीसरा सोनू पाल निवासी बी-252 म्यू-2 जिला गौतमबुद्धनगर और चौथे नितिन निवासी मुल्ला कॉलोनी कुलेसरा थाना ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
क्या है मामला
शनिवार 28 अप्रैल को सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल विडियो में एक गाड़ी थार के चालक ने अपने साथियों को गाड़ी के ऊपर बैठाकर गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए स्टंट कर रहे हैं। इस विडियो को पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और लेते हुए थाना फेस-2 पर भादवि की धारा-279 के तहत एफआईआर दर्ज कर युवकों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया। थाना फेस-2 सेंट्रल नोएडा की पुलिस ने वीडियो में दिख रहे लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
क्या बताया पुलिस को
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। वीडियो में दिख रहे हथियार मात्र दिखावटी व डमी हैं। इसमें से कोई भी हथियार असली नहीं है। रणपाल उर्फ रोनी ठाकुर ने पुलिस को यह भी बताया गया कि विडियो में प्रयुक्त वाहन नितिन के मित्र राहुल का है जो अब नोएडा में नहीं रहता है। वर्तमान में वह गाड़ी बेच दी है। यह गाड़ी सुभाष निवासी डी-3 ब्लॉक नंबर 7 मयूर विहार-2 दिल्ली के नाम पंजीकृत है। यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है, पहली मार्च 2022 को अपलोड किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि स्टंटबाजों द्वारा वाहन पर इसप्रकार स्टंट करना अवैधानिक और खतरनाक है। स्टंटबाजों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।