खुलासाः चोरों का गिरोह बंद फैक्टरियों में रात में करता था चोरी, पुलिस ने चार सदस्यों को दबोचा
एनसीआर और नोएडा की औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी फैक्टरियां होती हैं गिरोह के निशाने पर, पकड़े गए लोगों के पास से नगदी समेत चोरी की कई वस्तुएं बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे चोरों गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो रात में बंद बड़ी कम्पनी (फैक्टरियों) को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का काफी सामान व हजारों रुपये बरामद हुए हैं।
कौन लोग हैं गिरोह के पकड़े गए लोग
थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान बीरन, सद्दाम, हिमांशु गुप्ता और दिपांशु उर्फ मोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें सी-87, सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया है।
एनसीआर की फैक्टरियां थीं इनके निशाने पर
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग शातिर किस्म के चोर हैं। उनके निशाने पर एनसीआर और नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी फैक्टरियां (कंपनी) निशाने पर होती थीं। आरोपियों के पास से जो चोरी के सामान बरामद हुए हैं उसके संबंध में भुक्तभोगी की तहरीर पर शनिवार को थाना फेस-1 पर भादवि की धारा 380 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।
हाईटेक तकनीक से चोरों को दबोचा
पुलिस ने चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचने के लिए बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी ली। फिर मैनुअल इंटेलीजेंस का उपयोग किया। पुलिस ने मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के बाद आरोपियों को दबोच लिया।
कैसे देते थे अपराध को अंजाम
पुलिस ने चोर गिरोह के पकड़े सदस्यों को शातिर किस्म के अपराधी बताया है। पकड़े गए बीरन और सद्दाम उर्फ बबलू रात में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी फैक्टरियों (कंपनियों) से लोहे व अन्य सामान चोरी करते थे। चोरी के माल को वे हिमांशु गुप्ता उर्फ रोहित और दीपांशु उर्फ मोहित को सौंप देते थे। ये दोनों चोरी की वस्तुओं को नोएडा के सेक्टर-10 में स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेच देते थे।
कहां के निवासी हैं आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आया बीरन ओरिया, थाना लरई, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश का मूल निवासी है। वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-5 में रहता था। सद्दाम उर्फ बबलू नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हीरो के शोरूम के सामने, हिमांशु गुप्ता उर्फ रोहित मूल रूप से बेहटा मुर्तजा, थाना बगोली, जिला हरदोई का निवासी है। वर्तमान में वह घडोली विपेज, मयूर विहार, फेस-3, थाना गाजीपुर, दिल्ली और दिपांशु उर्फ मोहित मूल रूप से बेहटा मुर्तजा, थाना बगोली, जिला हरदोई का निवासी है। वर्तमान में वह घडोली विपेज, मयूर विहार, फेस-3, थाना गाजीपुर, दिल्ली में रह रहे थे।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से 46 किलोग्राम लोहे के पेच, स्क्रू, एक लोहे की प्लेट, 17 हजार 400 रुपये, 2 अवैध चाकू, मोबाइल फोन, एक गाड़ी महेन्द्रा बरामद किए हैं। मोबाइल फोन का उपयोग चोरी करने और महेंद्रा गाड़ी चोरी माल को ढोने में उपयोग की जाती थी।