×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

रक्तदानः रोटरी क्लब के शिविर में रक्तदान से हुआ 145 यूनिट रक्त एकत्र

इंजीनियरिंग और फ़ार्मेसी के विद्यार्थियों ने ली रुचि, किए रक्तदान, नौ विद्यार्थी नहीं कर सके रक्तदान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब द्वारा सोमवार को यहां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न लोगो के दान से 145 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

विद्यार्थियों ने दिखाई   

ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब रक्तदान महादान के तहत यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में लगाया गया था।

कुछ विद्यार्थी नहीं कर सके रक्तदान

उन्होंने बताया कि रक्तदान करने में इंजीनियरिंग और फ़ार्मेसी के विद्यार्थियों ने खासी रुचि ली। उनके द्वारा किए गए रक्तदान से 145 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। उन्होंने बताया कि 9 विद्यार्थियों की जांच में उनमें हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई। इस कारण वे अपना रक्त दान नहीं कर सके।

तीन माह बाद किया जा सकता है रक्तदान

उन्होंने इस मौके पर कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने के बाद अपना रक्तदान कर सकता है। उनके दान किए गए एक यूनिट रक्त (ब्लड) से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा क रक्तदान कर लोगों को अपने खून को दूसरों की रगों में दौड़ने का मौका देना चाहिए।

जताया आभार

इस मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आईआईएमटी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रबंध निदेशक) मयंक अग्रवाल को रक्तदान शिविर लगवाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनय गुप्ता, मुकुल गोयल,  कपिल शर्मा,  अशोक सेमवाल, विवेक गर्ग,  शुभम गोयल, अशोक अग्रवाल, कपिल गुप्ता, शुभम सिंघल, सौरभ अग्रवाल और कॉलेज की ओर से मयंक अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर), जेएस शर्मा, उमेश कुमार, विभा सिंह, सत्यवीर सिंह, एसएस त्यागी, अन्ना बालाजी, प्रभात विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार कनोतिया आदि मौजूद थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close