×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

खुशखबरी : नोएडा प्रशासन ने बनाया जाम खत्म करने के लिए बड़ा प्लान, इन जगहों पर ट्रैफिक से जल्द मिलेगी राहत

नोएडा : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी मिली है। नोएडा प्रशासन नोएडा, ग्रेटर नोएडा के चार चौराहे को जल्द ही ट्रैफिक फ्री बनाने के लिए प्लान बना रही है। सेक्टर 37, सेक्टर 62 , परी चौक और सूरजपुर चौराहे पर जाम को खत्म करने के लिए काम शुरू हो गया है।

जानकारी मिली है कि इन चारों चौराहे पर ऑटो, ई -रिक्शा और बस के लिए लेन निर्धारित कि जा रही है। इन सभी जगहों को जल्द जाम से फ्री कर दिया जाएगा। व्यस्त समय में इन जगहों पर आधा-आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। ज़ेब्रा क्रॉसिंग बनवाई जाएगी। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाई की जाएगी और उन्हें ट्रैफिक नियम के लिए जागरूक किया जाएगा।

स्कूल बस और कंपनी स्टाफ को ले जाने वाली बसों में यात्रियों को बैठाने पर कार्यवाई कि जाएगी। इस पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अब ऐसे बस संचालकों के खिलाफ पुलिस एफआईआर भी कर सकती है। ऐसे दो बस संचालकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close