दुस्साहसः चेकिंग के दौरान पुलिस पर तान दिए पिस्तौल, वह भी अवैध था,
पुलिस ने सरकारी बाधा उत्पन्न करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 की पुलिस ने दो ऐसे दुस्साहसी युवकों को गिरफ्तार किया जिन्होंने वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पिस्तौल तान दिए। यह पिस्तौल भी अवैध था। पुलिस ने इनके पास से अवैध पिस्तौल, तमंचा, कारतूस और उस बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है जिस पर वे सवार थे।
कौन हैं ये दुस्साहसी युवक
पुलिस ने आज बुधवार को नोएडा के सेक्टर दो में भारतीय स्टेट बैंक के पास संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग कर रही। उसी समय दो लोग बुलेट मोटर साइकिल पर आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका और वाहन के कागजात दिखाने को कहा। इस दोनों ने कागजात दिखाने के बजाय पुलिस टीम पर पिस्तौल तान दिया। यह हरकत देखकर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनकी पहचान गौरव भाटी और शुभम कुमार के रूप में हुई है। गौरव पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और शुभम के पास तमंचा, कारतूस और बुलेट बरामद हुआ।
खौड़ा के दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक गौरव भाटी प्रशान्त गार्डन ए/23 खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद (उम्र 26 वर्ष) और शुभम कुमार आरसी 967 वन्दना विहार खोड़ा कॉलोनी, (उम्र 27 वर्ष) के निवासी हैं। वे अवैध हथियार के बल पर खौड़ा में दबंगई दिखाते हैं और दुकानों से बिना पैसे दिए सामान ले लेते हैं। उनका खौड़ा में अच्छा-खासा आतंक हैं। वे दुकानदारों और अन्य लोगों को धमकिया भी देते थे। पहले भी वे पुलिस से रूतबा दिखाकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर झड़प कर चुके हैं। उनकेआतंक का आलम यह थी कोई भी उनके खिलाफ डर के कारण पुलिस से शिकायत नहीं करता था।