सरकारी कार्य में बाधाः नशे की हालत में घुस गया ग्राम पंचायत सचिव के कार्यालय में, करने लगा बदतमीजी
ग्राम पंचायत सचिव ने समझाने की कोशिश की व बाद में आने को कहा तो देख लेने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी पुलिस ने पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और ग्राम पंचायत सचिव से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह नशे की हालत में ग्राम पंचायत सचिव के कार्यालय में घुस गया था।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने जिस व्यक्ति को सरकारी कार्य में बाधा डालने और ग्राम पंचायत सचिव को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है उसकी पहचान इंदर (उम्र करीब 38 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोट गांव से गिरफ्तार किया। वह वह इसी गांव का निवासी है।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदर नशे की हालत में आज बुधवार को ग्राम पंचायत कोट के कार्यालय में घुस गया। वह ग्राम पंचायत सचिव से गांव के कार्यों के बारे में बात करने लगा। जब ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि आप नशे में हो बाद में आकर बात करना तो इंदर ग्राम पंचायत सचिव के साथ बदतमीजी करने कर लगा। यहां तक कि उन्हें देख लेने धमकी देने लगा। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ भादवि की धारा 186/504/506 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।