शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबरः मतदान व मतगणना से 48 घंटे पूर्व से बंद रहेंगी शराब की दुकानें
देशी, विदेशी शराब, भांग व सभी मादक पदार्थों का नहीं होगा परिवहन, कर लें पहले से इंतजाम, अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब व अन्य मादक पदार्थो के प्रेमी लोगों के लिए बुरी खबर है। जिले में स्थानीय नगरीय निकाय के मतदान और मतगणना वाले दिन से 48 घंटे पहले से शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान न तो शराब व मादक पदार्थों को ढोने वाली गाड़ियां चलेंगी और न ही उनकी बिक्री की जाएगी। इन दौरान देशी, विदेशी शराब, भांग सहित अन्य मादक पदार्थ नहीं मिल सकेंगे।
11 को मतदान व 13 मई को है मतगणना
गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थानीय शहरी निकायों के विभिन्न पदों के लिए मतदान 11 मई को है। मतों की गिनती 13 मई को होगी। ये दुकानें मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व 9 मई की 9 मई की शाम 6 बजे से 11 मई को मतदान समाप्ति तक और मतगणना के पूर्व 12 मई की शाम 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक 13 मई की रात 12 बजे तक देशी-विदेशी शराब, बीयर, भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें, प्रीमियम रिटेल वेंड एवं मॉडल शॉप, बार, सैन्य, अर्ध सैनिक कैंटीन, थोक शराब व मादक पदार्थों बिक्री और परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा।
नहीं देना होगा प्रतिकर
उन्होंने बताया कि बंदी अवधि के लिए शराब व मादक पदार्थों के लाइसेंसधारकों को किसी प्रकार का प्रतिकर नही देना होगा।
कड़ाई से हो आदेश का पालन
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वे बंदी के आदेश का पूरी तरह कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।