crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Discipline on the Road-1: सड़क सुरक्षा के विशेष अभियान के तहत दो हजार वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

विशेष अभियान के छठवें दिन 1941 वाहनों के किए गए चालान, 35 हजार रुपये शमन शुल्क भी वसूले, किसी के खिलाफ दर्ज नहीं एफआईआर  

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान “Discipline on the Road-1” के तहत विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उलंघन करने पर यातायात पुलिस ने दो हजार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। जहां वाहनों के चालान काटे गए कई वाहनों को क्रेन के जरिये टो किया गया वहीं किसी भी वाहन चालक के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

12 मई तक चलेगा अभियान

कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट में 28 अप्रैल से शुरू किया गया यह विशेष अभियान 12 मई तक चलेगा।

25 वाहनों को क्रेन से किया गया टो

आज बुधवार को अभियान के छठवें दिन नो पार्किंग जोन में खड़े 330 वाहनों, विपरीत दिशा में ड्राइविंग पर 217 और अन्य यातायात के नियमों के उलंघन पर 1401 वाहनों के चालान किए गए। इनके अलावा गलत स्थान पर पार्क किए गए 25 वाहनों को क्रेन से टो किया गया और विभिन्न खामियों के कारण 27 वाहनो को सीज कर दिया गया। यातायात पुलिस ने शमन शुल्क के रूप से 35 हजार रुपये भी वसूले।

कोई एफआईआर नहीं

एक खास बात यह है कि इस एक पखवाड़े के विशेष अभियान के तहत किसी भी वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की गई है। इसके विपरीत आम लोगों की शिकायत है कि गौतमबुद्ध महानगर में अधिकांश स्कूल सड़क के किनारे पार्क होने के साथ ही वाहन चालक को ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close