×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

मुआवजे का वादाः बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत, भाकियू (भानु) के घेरने पर मुआवजे किया वादा

भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार की गुजर-बसर करती थी महिला, दस दिन पहले ही खरीदी थी भैंस, धरना देने रवाना हो गए थे भाकियू (भानु) से जुड़े लोग

नोएडा।  नोएडा के बरौला गांव में महरून पत्नी रफीक नामक महिला की भैंस की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। महिला काफी गरीब है। वह भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर करती थी। भैंस की मौत से उसकी रोजी-रोटी का जरिया खत्म हो गया है। यह भैंस उसने दस दिन पहले ही किश्तों पर खरीदी थी।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

भैंस की मौत की खबर मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (भानु) से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए। भाकियू (भानु) से जुड़े चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि जैसे ही उन्हें करंट लगाने से भैंस की मौत की जानकारी हुई तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और महिला को मुआवजा देने की मांग की लेकिन एसडीओ कपिल मुनि बिजली विभाग की लापरवाही और गलती मानने को तैयार नहीं हुए। भाकियू के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि बिजली विभाग द्वारा खुले तारों को वैसे ही छोड़ देने कारण उसकी चपेट में आने से भैंस की मौत हुई है। भैंस की मौत से महिला के परिवार की रोज़ी-रोटी छिन गई तो उन्होंने अपनी गलती मानी और मौक़े पर जल्द पहुंचने का वादा किया लेकिन काफ़ी समय तक इंतज़ार के भी वे मौके पर नहीं पहुंचे।

धरना देने पहुंचे भाकियू से लोग

बिजली विभाग के एसडीओ के आना-कानी करने और मौके पर नहीं पहुंचने पर भाकियू (भानु) से जुड़े लोग सड़क पर बैठकर धरना देने के लिए रवाना हो गए। इस पर बरौला पुलिस चौकी के प्रभारी मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर जल्द मौके पर पहुंचने का भरोसा दिलाया।

जेई पहुंचे घटनास्थल पर

पुलिस के प्रयास से बिजली विभाग के जेई नीतेश यादव मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने 15 दिनों में पीड़ित महिला को मुआवज़ा दिलाने का भरोसा दिलाया। इस पर धरना देना स्थगित कर दिया गया।

चेतावनी दी

भाकियू (भानु) के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर गरीब परिवार को तय समय पर मुआवज़ा नहीं दिया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।

ये लोग थे मौजूद

इस मौक़े पर भाकियू (भानु) के महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया, उपाध्यक्ष रहीसुद्दीन, ओमप्रकाश गुर्जर, महासचिव अनिल बैसोया, सचिव महेश तंवर , सचिव अनिल प्रजापति, अनिल चौधरी, चंद्रपाल सांवनिया, महेंद्र चौहान, देशा चौहान, महरूद्दीन, रफ़ीक, काले, बिल्लू, मोहित आदि लोग लोग मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close