×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

सुविधाः मोबाइल क्रय केंद्र पर अपना गेहूं बेचें किसान, न्यूनतम समर्थन मूल्य होगी खरीद

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर जिले के किसानों से की अपील, बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा किसानों को

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की जिला खाद्य विपणन अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की है कि वे अपना गेहूं जिले में खोले गए मोबाइल खरीद केंद्र पर बेंचे। किसानों के लिए यह सुविधा दी गई है। किसानों को इसके लिए अपना बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा।

एसएमपी पर होगी गेहूं की खरीद

उन्होंने कहा कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएमपी) 2125 रूपये प्रति  कुंटल निर्धारित है। क्रय केंद्र प्रभारी ग्राम प्रधानों, उचित दर विक्रेताओं एवं किसानों से संपर्क कर एक ट्रक लोड के बराबर गेहूं की उपलब्धता होने की स्थिति में मोबाइल क्रय से गेहूं खरीद की जाएगी। खरीदे गए गेहूं का भंडारण सीधे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) डिपो में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां गेहूं के भाव अपेक्षाकृत कम होते हैं, वहां मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद होगी।। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, सचिव तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी जैसे लेखपाल, कृषि विभाग और मंडी परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से सरकारी क्रय केंद्रों व मोबाइल क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीदी जाएगी।

किसानों को कराना होगा बायोमेट्रिक सत्यापन

उन्होंने बताया की मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से होने वाली गेहूं खरीद, सामान्य क्रय केंद्र की तरह ही किसानों को बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा। क्रय केंद्र प्रभारी मोबाइल क्रय केंद्र के जरिये खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं संबंधित उचित दर विक्रेता को सूचना दी जाएगी। फिर ग्राम प्रधान, कोटेदार गांव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना पहले देंगे। फिर किसान मोबाइल क्रय केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेच सकेंग।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close