आंदोलनः अब 8 को जुलूस व 15 मई को प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करेंगे किसान
किसान सभा के बैनर तले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का महापड़ाव आज भी जारी रहा, महिलाओं की भी रही भागीदारी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास कार्यालय पर महापड़ाव डाले (धरना) डाले किसान 8 मई जुलूस और 15 मई को प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करेंगे। उधऱ, किसानों का महापड़ाव आज शुक्रवार को भी जारी रहा। इसमें महिलाओं की भई अच्छी-खासी तादाद रही।
जुलूस व घेराव की तैयारियों में जुटे
8 मई को जुलूस जेपी गोल चक्कर से परी चौक तक निकलेगा। 15 मई को प्राधिकरण कार्यालय के घेराव की तैयारी में किसान सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बैठक कर रहे हैं। इस दौरान वे स्थानीय लोगों से आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील भी कर रहे हैं। आज भी कई गांवों में पंचायत की गई। किसान सभा द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान को स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
महापड़ाव जारी
किसान सभा के आह्वान पर बीते 25 अप्रैल से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों का महापड़ाव (धरना) आज शुक्रवार को 11 वें दिन भी किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा कराने और समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जारी रहा। सैकड़ों किसान महापड़ाव में शामिल थे। इनमें अच्छी-खासी तादाद महिलाओं की भी रही।