अवहेलनाः चिलचिलाती धूप में खड़े रहे ग्रेनो विकास प्राधिकरण कर्मी, गाड़ी से नहीं उतरीं सीईओ
कार में बैठे ही बैठे फाइलें मंगवाई, वहीं से उनका अवलोकन किया, कई क्षेत्रों का दौरा भी किया
ग्रेटर नोएडा। अपने कड़े तेवरों के लिए सुविख्यात नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरणों की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा का दौरा किया। उनके दौरे की जानकारी जैसे ही ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों को लगी, वे अपनी सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) की अगवानी के लिए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के एंट्री पॉइंट (प्रवेश बिंदु) पर पहुंच गएl
प्राधिकरण के एक विशेष कार्याधिकारी कर्मचारियों की टीम का नेतृत्व कर रहे थेl नोएडा से प्राधिकरण की वातानुकूलित इनोवा कार में सवार होकर दोनों विकास प्राधिकरणों की सीईओ पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे एक्सप्रेस- वे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की इंट्री प्वाइंट पर पहुंचीं।
रुकीं तो वह नहीं नीचे नहीं उतरीं
पहले से चिलचिलाती धूप में इंतजार कर रहे ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी जैसे ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी की कार को देखा तो वे उनकी अगवानी के लिए एक स्थान पर एकत्र हो गए l यहां सीईओ करीब 15 मिनट रुकीं।
खास बात यह रही कि ऋतु माहेश्वरी ने प्राधिकरण कर्मचारियों और अपने मातहत अधिकारियों से वार्ता के लिए कार से बाहर उतरना उचित नहीं समझा l उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही फाइलें मांगी और उनका अवलोकन किया l बाद में सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कियाl
कर्मचारियों की संरक्षक होते हैं सीईओ
नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण एक ऑटोनोमस बॉडी है l इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी कर्मचारियों के संरक्षक भी होते हैं। इस नाते भी ऋतु माहेश्वरी कर्मचारियों की संरक्षक हैं। वे अपने संरक्षक की भी अगवानी करने आए थे। बड़े अधिकारी का यह रूखा व्यवहार प्राधिकरण कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैl