×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहरियाणा

शराब का जखीराः चुनाव में मतदाताओं को शराब से लुभाने कोशिशों में लगे हैं प्रत्याशी, रोजाना पकड़े जा रहे हैं शराब तस्कर

रोजाना सैकड़ों लीटर पुलिस कर रही बरामद, शराब तस्कर किए जा रहे गिरफ्तार, हरियाणा बना शराब तस्करी का अड्डा

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में शराब के जरिये लुभाने की कोशिशें जारी है। इससे शराब तस्करों की चांदी हो गई है। वे हरियाणा से शराब लाकर यहां प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को भारी मुनाफे पर सप्लाई कर देते हैं। प्रत्याशी व उनके समर्थक शराब को मतदाताओं में बांट देते हैं। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दो दिनों के भीतर ही लाखों रुपये कीमत की अवैध रूप से लाई गई शराब को बरामद कर कई तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। हरियाणा शराब की तस्करी का अड्डा बना हुआ है।

तीन लाख की शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में स्थानीय निकाय नगर निकायों के अध्यक्ष व पार्षद पदों के चुनाव हो रहे हैं। प्रत्याशी किसी भी तरह मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए शराब का सहारा ले रहे हैं। वे तस्करों से अवैध शराब खऱीदकर मतदाताओं में बांट दे रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट  थाना जारचा की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर शनिवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की 50 पेटी अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। कल ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर चार लाख रुपये अधिक कीमत की सैकड़ों लीटर शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके उस वाहन को जब्त कर लिया था जिससे शराब लाई गई थी। ये शराब विभिन्न प्रत्याशियों को सप्लाई करने के लिए लाई गई थी।

कौन लोग है शराब तस्करी के आरोपी

पुलिस ने जिन दो लोगों को शराब तस्करी क आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान दर्शन (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी ग्राम बरसोला थाना सदर जींद जिला जींद और दूसरे विक्रम उर्फ चिंटू (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासी ग्राम बरोडा थाना उचाना जिला जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें ग्राम सलारपुर नहर पुल के पास से किया है। इनके पास से 50 पेटी (600 बोतल, 750 एमएल की) बरामद हुई है। वे शराब को र्स्कोपियो कार से लाए थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

कैसे हुई कार्रवाई

पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि दर्शन और विक्रम उर्फ चिंटू हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाकर उसे नगर निकाय पंचायत चुनाव वाले क्षेत्रों में विभिन्न प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को सप्लाई करने का काला धंधा कर रहे हैं। जो शराब उनके पास मिली है वह सिर्फ हरियाणा राज्य में बिकने के लिए वैध है। वे इसे यहां लाकर लाकर भारी मुनाफे पर बेच देते हैं। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस, बीट पुलिंसग के माध्यम से जानकारियां जुटाकर पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त प्रयास कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कई लीटर देशी शराब जब्त

उधर, नोएडा थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भी 105 देशी शराब के पौव्वे बरामद किए हैं। इस शऱाब को वह चुनाव वाले क्षेत्रों  सप्लाई करने की ताक में था। पुलिस नं गोपनीय सूचना तंत्र के जरिये से जानकारी के आधार पर अंडरपास के नीचे चौकी क्षेत्र बहलोलपुर से शराब तस्करी के आरोपी सर्वेश उर्फ विक्की निवासी डी 2 बलराम नगर थाना लोनी गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम माखी थाना माखी जिला उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा से लाई गई 30 लीटर शराब पकड़ी

नोएडा सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने रविवार को शराब एक शऱाब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 120 पव्वे (30) लीटर देशी शराब बरामद किया है। यह शराब भी हरियाणा से लाई गई गई थी। रविवार को जिस शऱाब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसकी पहचान अनिल याना अभिषेक मूल निवासी ग्राम अंगदपुर थाना सकीट जिला एटा के रूप में हुई है। वह 25 फुटा रोड, गली नंबर 15 थाना सेक्टर 63 नोएडा में रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए बीट पुलिसिंग के जरिये लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी जुटाई और गोपनीय सूचना के आधार पर गली नंबर 15, 25 फुटा रोड चौकी क्षेत्र छिजारसी से गिरफ्तार कर लिया।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close