सरेआम गुंडागर्दीः आगंतुक से मारपीट करने के आरोप में लाजिक्स मॉल के तीन सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
आगंतुक से मामूली कहासुनी के बाद सुरक्षा गार्डों ने मिलकर पीटा था, युवक से मारपीट का सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ थी विडियो
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत लाजिक्स मॉल के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने मॉल में आने वाले एक व्यक्ति से मामूली कहासुनी में मारपीट कर दी। सुरक्षा गार्डों के सरेआम इस गुंडई का गवाह कई लोग बने। इस मारपीट का किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस विडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने विडियो और मामले की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने तीन सुरक्षा गार्डों को आगंतुक से मारपीट के आरोप में आरोप गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
सुरक्षा गार्डों और आगंतुक के बीच हुई बहस और मारपीट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक करने पर पाया कि लाजिक्स मॉल में मेन गेट से एंट्री करते समय जब एक व्यक्ति को गेट पर तैनात गार्ड ने चेक किया तो उसके पास जेब से माचिस निकली। माचिस को सुरक्षा गार्ड ने मॉल के अंदर ले जाने से मना कर दिया। इस पर उस व्यक्ति की सुरक्षा गार्ड से बहस हो गई और वह व्यक्ति अंदर चला गया। वापस बाहर आते समय फिर गेट के सुरक्षा गार्ड से बहस करते हुए उसने रजिस्टर उठाकर फेंक दिया और बाहर चला गया। इस पर पीछे से गेट का सुरक्षा गार्ड जाकर उससे हाथापाई करने लगे। मारपीट देखकर अन्य गार्ड भी मौके पर आ गए। फिर लोगों ने सुरक्षा गार्डों से पिट रहे व्यक्ति को उनसे छुड़ाया। मारपीट के शिकार व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
ये गार्ड हुए गिरफ्तार
इस मारपीट की घटना को का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मारपीट करने वाले आगंतुक को मारने-पीटने के आरोप में तीन सुरक्षा गार्डों अजीत कुमार पांडे (उम्र 36 वर्ष), प्रियांशु (उम्र 22 वर्ष) और मनोज कुमार (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।