निकाय चुनाव की तैयारीः जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्रों व स्ट्रांग रूम का लिया जायजा
संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, मतदान व मतगणना की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने दनकौर जाकर किसान आदर्श इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम और डा. राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज बिलासपुर में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
तैयारियों को अंतिम रूप दें अधिकारी
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। आज मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा दनकौर के किसान आदर्श इंटर कॉलेज में पहुंचे। यहां पर नगर निकाय चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है। किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में बिलासपुर और दनकौर नगर पंचायत की मतगणना का कार्य होगा। यहीं से दोनों नगर पंचायत के लिए मतदान कराने के लिए मतदान पार्टियां रवाना होंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदान पार्टियां समय से रवाना हो जाएं और मतदान के बारे में सभी कार्यवाही समय रहते पूरे कर लिए जाएं।
निर्वाचन आयोग के आदेशों का हो पालन
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम बनाने में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर अधिकारी पूरी पारदर्शिता से अपने-अपने कार्यों को अंजाम दें।
किसान आदर्श इंटर कालेज दनकौर के निरीक्षण के बाद जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा नगर पंचायत बिलासपुर के मतदान केंद्र डा. राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज बिलासपुर गए वहां निरीक्षण के दौरान मतदान से पूर्व मूलभूत सुविधाओं और सभी तैयारियों पूरा करने के के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
ये अधिकारी थे साथ में
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सदर अंकित कुमार, एडीसीपी अशोक कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी थे।