कार्रवाईः कुख्यात अनिल दुजाना के गिरोह के सक्रिय सदस्य का फार्म हाउस कुर्क
विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपति अधिग्रहण) के आदेश पर बिसरख थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। हाल ही में मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना गिरोह के सक्रिय सदस्य चन्द्रपाल प्रधान निवासी बम्बावड़ थाना बादलपुर गौतमबुद्ध फार्म हाउस को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। फार्म हाउस को कुर्क करने की कार्रवाई बिसरख थाने की पुलिस ने मंगलवार को की।
अवैध तरीके से बनाई गई थी संपत्ति
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रपाल प्रधान अनिल दुजाना गैंग (गैंग आईडी आईएस-29/2021) का सक्रिय सदस्य है। इसके नाम पर प्रधान फार्म हाउस (भूमि 1.2820 हेक्टरेयर, खसरा नंबर 518 ग्राम बम्वावड़ रजिस्टर्ड है। इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 57 लाख रूपये) आंकी गई है। पुलिस अब तक करीब 3 करोड 87 लाख रुपये अनुमानित कीमत की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
निरंतर जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में माफियाओं, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
दुजाना की संपत्ति पर भी निगाह
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए अनिल दुजाना की आपराधिक कर्मों से बनाई गई संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्रवाई जल्दी ही होगी। उसकी कई स्थानों पर अचल संपत्तियों के होने का अनुमान है। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा ही है। यह भी अनुमान है कि कई संपत्तियां बेनामी है। ऐसी संपत्तियों के बारे में भी पता लगाकर कुर्क करने की कार्रवाई होगी। सूत्रों ने कहा कि कुर्क करने के पहले जिसके नाम पर संपत्ति रजिस्टर्ड होगी उसे उसकी वैधता साबित करने का मौका जरूर दिया जाएगा।