चुनाव की तैयारीः भ्रामक खबरें व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई
एडीसीपी ने सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया, आम लोगों से मतदान में शांतिपूर्वक भाग लेने की अपील की
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में नगरीय निकायों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने थाना दादरी क्षेत्र में पुलिस और पीएसी जवानों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे मतदान में शांति पूर्वक भाग लें।
चेकिंग अभियान भी चला
आज मंगलवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के अनुसार नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने सुरक्षा बलों के साथ मतदान की पूर्व संध्या पर पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान भी चलवाया। इस दौरान कई वाहनों की चेकिंग के साथ लोगों से पूछताछ भी की गई।
शांति से करें मतदान
उन्होंने इस दौरान आम लोगों से शान्तिपूर्वक एवं सौहार्द्र के साथ मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों को समझाया कि किसी भी प्रकार की फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं दें। इससे दूर ही रहें। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि किसी भी अराजक तत्व ने कोई अराजकता फैलाई तो तत्काल उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।