चुनाव की तैयारीः शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं पुलिस जवान
चुनाव कार्य में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने दिए निर्देश, मार्गदर्शन भी किया
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि ने चुनाव कार्य में लगे पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी भूमिका निभाएं। यहां पुलिस लाइन चुनाव एवं मतदान में लगे पुलिस जवानों और अधिकारियों को वे संबोधित कर निर्देश और उनका मार्गदर्शन कर रहे थे।
कोई अव्यवस्था नहीं उत्पन्न होने दें
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं उत्पन्न हो। पोलिंग बूथ के नजदीक अनावश्यक भीड न हो। मतदान स्थल और मिश्रित आबादी वाले इलाको में रूफटॉप (मकान/बिल्डिंग की छतों पर) पर पुलिस बल तैनात रहेगा। कोई भी व्यक्ति शस्त्र आदि लेकर पोलिंग बूथ के आसपास नहीं रहेगा। यदि किसी के पास शस्त्र आदि पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तुरंत करें।
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगाह
डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय ने निर्देश दिए कि मतदान के समय सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि अराजक तत्व कोई भ्रामक खबर या अफवाह फैलाते हैं तो खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करें। इसी के साथ ही नगर निकाय चुनाव में लगे पुलिस बल को जोन, सेक्टर, क्लस्टर मोबाइल, क्यूआरटी में बांटकर मतदान को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द्र से कराने कराने के उन्होंने निर्देश दिए। कमिश्नरेट से लगे सभी अन्य राज्यों, जिलों की बार्डर को सील कर सघन चेकिंग करें। चेकिंग के दौरान आपातकालीन सेवाओं मेडिकल आदि से संबंधित वाहन के अलावा अन्य वाहनों को अनावश्यक नहीं घूमने दें। उन्होंने कहा सभी पुलिसकर्मी मतदान के दौरान चुनाव आयोग के दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।