चुनाव की तैयारीः डीएम के साथ पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी थे, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण भी किया
ग्रेटर नोएडा। जिला व पुलिस प्रशासन मतदान और मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कल 11 मई को मतदान होना है। मतों की गणना 13 मई को होगी। दादरी क्षेत्र में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पुलिस कमिश्नर ने जिलाधिकारी के साथ लिया।
पोलिंग पार्टियों का मार्गदर्शन
गौतमबुद्ध नगर जिले में 11 मई को होने वाले स्थानीय नगरीय निकाय के लिए होने वाले मतदान के मद्देनजर आज बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना दादरी क्षेत्र में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने सवेंदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पोलिंग पार्टियां समय से मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिए जाएं। इस मामले में वे चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अपने अधीनस्थों से कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को सजकता और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दे दें।
ये अधिकारी भी थे साथ में
पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी के साथ डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी थे।