विशेष अभियानः 13 वें दिन Discipline on the Road-1 के तहत 1284 वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस 1235 वाहनों के किए चालान, 54 हजार 400 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले, 21 वाहनों को किया सीज
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर चलाए गए एक पखवाड़े के विशेष अभियान “Discipline on the Road-1” के तहत ट्रैफिक पुलिस ने आज 13वें दिन 1284 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। यह कार्रवाई विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उलंघन पर की गई है।
28 क्रेन से किए टो
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में यह विशेष अभियान 28 अप्रैल को शुरू किया गया था। यह विशेष अभियान 12 मई तक चलेगा। अभियान के 13वें दिन आज बुधवार को नो पार्किंग जोन में पार्क 291, विपरीत दिशा में चल रहे 137 और अन्य ट्रैफिक नियमों के उलंघन पर 807 वाहनों के चालान किए गए। इनके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने गलत स्थान पर खड़े किए गए 28 वाहनों को क्रेन से टो किया और 21 वाहनों को सीज किया। ट्रैफिक पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में 54 हजार 400 रुपये वसूले।